मुंबई से अकोला होते हुए चंद्रपुर के बीच ८ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें और अकोला होते हुए शिर्डी-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस सुरु

अकोला– अकोला यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल लोकमान्य तिलक टर्मिनस और चंद्रपुर के बीच ८ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। विवरण इस प्रकार हैं ०११२७ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार को दिनांक ५.७.२०२२ से २६.७.२०२२ तक २१.४५ बजे प्रस्थान कर अगले दिन १२.१० बजे चंद्रपुर पहुंचेगी।

०११२८ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चंद्रपुर से प्रत्येक बुधवार को दिनांक ६.७.२०२२ से २७.७.२०२२ (४ सेवाएं) तक १३.४० बजे प्रस्थान कर अगले दिन ०५.३० बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, हिंगणघाट, वरोरा, चंद्रपुर. बल्लाशाह

साईनगर शिर्डी-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस  बहाल

रेलवे नीचे दिए गए विवरण के अनुसार साईनगर शिर्डी-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवाओं को बहाल किया जायेगा:

20857 एक्सप्रेस दिनांक 15.07.2022 से प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 23.05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.35 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी।
20858 एक्सप्रेस दिनांक 17.07.2022 से प्रत्येक रविवार को साईनगर शिर्डी से 14.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.50 बजे पुरी पहुंचेगी।

हाल्ट: कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुद, खरियार रोड, कंताबंजी, टिटलागढ़, बोलांगीर, बारागढ़ रोड, संबलपुर, अंगुल, तालचेर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर , खुर्दा रोड

संरचना: 1, फर्स्ट एसी, एक एसी-2 टियर, 5, एसी -3 टियर, 9 स्लीपर क्लास, 6 जनरल सेकेंड क्लास जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन और एक पेंट्री कार शामिल है।

आरक्षण: ट्रेन संख्या 20858 के लिए बुकिंग दिनांक 2.7.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here