मध्य रेल आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर नागपुर से अकोला होते हुए पंढरपुर, अमरावती खामगांव से पंढरपुर के लिए चलाएगी 76 स्पेशल ट्रेने

नागपुर– सेंट्रल रेलवे की ‘पंढरपुर आषाढ़ी एकादशी’76 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. नागपुर-मिराज, नागपुर-पंढरपुर के साथ अमरावती, खामगांव से यह ट्रेने चलायी जाएंगी। करोड़ों तीर्थयात्रियों की रुचि का विषय “पंढरपुर वारी” ने मध्य रेल को भी अपनी ओर आकर्षित किया है. इसलिए इस साल मध्य रेलवे ने पंढरपुर आषाढ़ रूट पर 76 ट्रेनें चलाने की योजना बनाई  है।नागपुर से मिराज, नागपुर-पंढरपुर सहित नई अमरावती-पंढरपुर, खामगांव- पंढरपुर, भुसावल-पंढरपुर, लातूर-पंढरपुर, मिराज-पंढरपुर, मिराज कुर्दुवाडी स्पेशल ट्रेनें । आषाढी एकादशी के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। इससे लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

1. नागपुर-मिराज स्पेशल (4 सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01205 स्पेशल 25.06.2023 और 28.06.2023 (2 सेवाएं) को नागपुर से 08.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे मिराज पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01206 स्पेशल मिराज से 26.06.2023 और 29.06.2023 (2 सेवाएं) को 12.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी।

स्टॉप: अजनी, वर्धा, पुलगाँव, धामनगाँव, चांदुर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगाँव, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, चालीसगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्डूवाडी, पंढरपुर, सांगोला, म्हासाबा डोंगरगाँव, झठरगाँव धालगाँव, कवठेमहांकाल और सुलगरे।

2. नागपुर-पंढरपुर स्पेशल (4 सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01207 स्पेशल नागपुर से 26.06.2023 और 29.06.2023 (2 सेवाएं) को 08.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01208 स्पेशल 27.06.2023 और 30.06.2023 (2 सेवाएं) को पंढरपुर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी।

स्टॉप : अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चांदुर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगाव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड और कुर्दुवाडी

3. अमरावती-पंढरपुर स्पेशल (4 सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01119 स्पेशल न्यू अमरावती से 25.06.2023 और 28.06.2023 (2 सेवाएं) को 14.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01120 स्पेशल 26.06.2023 और 29.06.2023 (2 सेवाएं) को पंढरपुर से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.40 बजे नई अमरावती पहुंचेगी।

स्टॉप: बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगाँव, जलम्ब, नंदुरा, मलकापुर, बोदवड़, भुसावल, जलगाँव, पाचोरा, चालीसगाँव, नांदगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्डूवाडी

4. खामगांव-पंढरपुर स्पेशल (4 सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01121 खामगांव स्पेशल 26.06.2023 और 29.06.2023 (2 सेवाएं) को 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01122 स्पेशल 27.06.2023 और 30.06.2023 (2 सेवाएं) को पंढरपुर से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे खामगांव पहुंचेगी।

स्टॉपेज : जलांब, नांदुरा, मलकापुर, बोडवाड़, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाडी

5. भुसावल-पंढरपुर स्पेशल (2 सेवाएं)

01159 स्पेशल भुसावल से दिनांक 28.06.2023 को 13.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.
01160 स्पेशल दिनांक 29.06.2023 को पंढरपुर से 22.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.00 बजे भुसावल पहुंचेगी।

स्टॉपेज : जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, नंदगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्डूवाड़ी में रुकेंगी।

6. लातूर-पंढरपुर (08 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01101 आषाढ़ी स्पेशल 23.06/27.06/28.06 और 30.06.2023 (4 सेवाएं) लातूर से 07.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 12.25 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 01102 आषाढ़ी स्पेशल 23.06/27.06/28.06 और 30.06.2023 (4 सेवाएं) को पंढरपुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19.20 बजे लातूर पहुंचेगी।

स्टॉप्स: हरंगुल, औसा रोड, मुरुद, ढोकी, कलंब रोड, येडशी, उस्मानाबाद, पांगरी, बारसी टाउन, शेंद्री, कुर्दुवाड़ी और मोडलिंब।

7. मिराज-पंढरपुर अनारक्षित स्पेशल (10 सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01147 स्पेशल 24.06/26.06/27.06/01.07 और 03.07.2023 को 09.20 बजे पंढरपुर से रवाना होगी और उसी दिन 12.15 बजे मिराज पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01148 स्पेशल मिराज से 24.06/26.06/27.06/01.07 व 03.07.2023 को 16.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.20 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.
स्टॉप्स: सांगोला, वासुद, जावले, म्हसोबा डोंगरगांव, जठ रोड, ढालगांव, लांगर पेठ, कवठे महांकाल, सुलगारे, बेलंकी और आरग

8. मिराज-पंढरपुर अनारक्षित स्पेशल (20 सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01107 अनारक्षित स्पेशल मिराज से 24.06.2019 से 05.00 बजे खुलेगी. 2023 से 03.07.2023 (10 सेवाएं) और उसी दिन 07.40 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01108 अनारक्षित स्पेशल पंढरपुर दिनांक 24.06.2023 से 03.07.2023 (10 सेवाएं) तक पंढरपुर से 09.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13.50 बजे मिराज पहुंचेगी।

स्टॉप्स: आरग, बेलंकी, सुलगारे,कवठे महाकाल, लांगर पेठ, ढलगाँव, जठ रोड, म्हसोबा डोंगरगाँव, जावला, वासुद और सांगोला

9. मिराज-कुर्दुवाड़ी पूरी तरह से अनारक्षित स्पेशल (20 सेवाएं).

ट्रेन नंबर 01209 अनारक्षित स्पेशल मिराज 24.06.2023 से 03.07.2023 (10 सेवाएं) तक मिराज से 15.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.50 बजे कुर्दुवाड़ी पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01210 अनारक्षित स्पेशल कुर्दुवाड़ी 24.06.2023 से 03.07.2023 (10 सेवाएं) तक 19.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.45 बजे मिराज पहुंचेगी।

स्टॉपेज: आरग,बेलंकी, सुलगारे, कवठेमहांकाल, लंगरपेट, ढलगाँव, जठ रोड, म्हसोबा डोंगरगाँव, जावला, वासुद, सांगोला, पंढरपुर और मोडलिंब।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here