अकोला होते हुए महाकुंभ मेले के लिए और पांच विशेष ट्रेन

अकोला – आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज होने जा रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए दक्षिण- मध्य रेल प्रशासन ने अकोला होते हुए और नई पांच ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. यह सभी नई पांच ट्रेनें फरवरी महीने में चलाई जाएगी. इससे पूर्व रेल प्रशासन जनवरी महीने में दो ट्रेनें चलाने की घोषणा कर चुका है. इस हिसाब से महाकुंभ मेले के लिए अकोला होते हुए कुल सात ट्रेनें उपलब्ध रहेगी.

दक्षिण मध्य रेलवे के सूत्रों के अनुसार ट्रेन क्रमांक-07099 (नांदेड़-पटना, विशेष) आगामी 13 फरवरी को रात 11 बजे नांदेड़ से प्रस्थान करेगी और उसी तारीख को ही अलसुबह 5 बजे अकोला पहुंचने के बाद प्रयागराज छिवकी के लिए रवाना होगी. वापसी में ट्रेन क्रमांक-07100 (पटना- नांदेड़, विशेष) 15 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे पटना से रवाना होगी. इसके अलावा ट्रेन क्रमांक-07101 (औरंगाबाद-पटना, विशेष) आगामी 19 एवं 25 फरवरी को शाम 7 बजे औरंगाबाद से रवाना होगी और अकोला होते हुए प्रयागराज से पटना जाएंगी. वापसी में ट्रेन क्रमांक-07102 (पटना-औरंगाबाद, विशेष) आगामी 21 के अलावा 27 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे पटना से प्रस्थान करने के बाद अकोला होते हुए औरंगाबाद पहुंचेगी.

काचीगुड़ा-पटना-सिकंदराबाद-पटना स्पेशल

ट्रेन क्रमांक-07103 (काचीगुड़ा-पटना, स्पेशल) आगामी 22 फरवरी को अपराह्न 4.45 बजे काचीगुड़ा से रवाना होकर तीसरे दिन पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन क्रमांक-07104 (पटना-काचीगुड़ा, स्पेशल) आगामी 24 फरवरी को सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और 26 फरवरी को काचीगुड़ा पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन क्रमांक-07105 (सिकंदराबाद-पटना, स्पेशल) 7 फरवरी को रवाना होगी. वहीं ट्रेन क्रमांक-07106 (पटना-सिकंदराबाद, स्पेशल) 9 फरवरी को पटना से रवाना होगी.

हैदराबाद-जयपुर, सिकंदराबाद-हिसार में बढ़ाए कोच

दक्षिण-मध्य रेलवे ने अकोला होते हुए चलाई जाने वाली ट्रेन क्रमांक-12720-12719 (हैदराबाद-जयपुर) और ट्रेन क्रमांक-22737-22738 (सिकंदराबाद-हिसार) के जनरल कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि पहले चरण में जुलाई के महीने में 6 ट्रेनों में अतिरिक्त कुल 26 कोच जोड़े जा चुके हैं. दूसरे चरण में 25 ट्रेनों में अतिरिक्त 80 कोच जोड़े गए थे. इस साल 9 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच को जोड़ने पर विचार किए जाने की जानकारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here