तेलंगाना में बुधवार (4 दिसंबर 2024) की सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके हैदराबाद में भी महसूस किए गए. भूकंप सुबह 7:27 बजे आया. इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था.
घरों से बाहर भागने लगे लोग
भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर भागने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन थोड़ी देर तक हिलती रही, जिसे उन्होंने महसूस किया. वहीं जो लोग कुर्सी पर बैठे थे, उसमें कई तो झटके की वजह से नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र मुलुगु जिले का मेदाराम इलाका है. मेदाराम में 4 सितंबर 2024 को करीब एक लाख पेड़ गिर गए और अब इसके ठीक चार महीने बाद उसी इलाके में भूकंप आया है.