राज्य में 44 आईएएस अधिकारियों की बदली, देर रात हुआ आदेश जारी

महाराष्ट्र- महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 44 आईएएस अधिकारियों की बदली कर दी गयी है. एकनाथ शिंदे के सीएम और देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालने के बाद यह पहला बड़ा प्रशासनिक बदलाव है. कहा जा रहा है कि 2019 में सत्ता पर काबिज हुई महा विकास अघाड़ी सरकार ने जिन आईएएस अधिकारियों को कथित तौर पर दरकिनार किया था, उन्हें महत्वपूर्ण विभाग सौंपे गए हैं.

इस प्रशासनिक सर्जरी के बाद भी बीएमसी, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) और स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) में महत्वपूर्ण पद संभाल रहे अधिकारियों को नहीं बदला गया है.

देवेंद्र फडणवीस के सीएम कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात मिलिंद बोरिकर को सभी महत्वपूर्ण मुंबई आवास और क्षेत्र विकास बोर्ड का प्रमुख नियुक्त किया गया है. फडणवीस के कार्यकाल में सीएमओ में सेवा दे चुके एक और अधिकारी विवेक भीमनवार को परिवहन सचिव नियुक्त किया गया है.उस्मानाबाद के कलेक्टर कौस्तुभ दिवेगांवकर को पुणे की बालासाहेब ठाकरे कृषि व्यवसाय और ग्रामीण विकास परियोजना का प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया है..

इन अधिकारियो की हुई बदली..

  •  नासिक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीना बंसोड़ (आईएएस महाराष्ट्र कैडर 2015 बैच) को ठाणे आदिवासी विकास विभाग का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है.
  • विवेक जॉनसन (आईएएस महाराष्ट्र कैडर 2018 बैच) को सहायक कलेक्टर, और परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, पंढरकवाड़ा यवतमाल से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, चंद्रपुर के रूप में तैनात किया गया है.
  • महाराष्ट्र कैडर के 2013 बैच के IAS अधिकारी अभिजीत राउत को जलगांव के कलेक्टर से ट्रांसफर कर नांदेड़ का कलेक्टर बनाया गया है.
  • असम-मेघालय कैडर के 2004 बैच के अधिकारी डॉ. रामास्वामी एन को फैमिली वेलफेयर कमिश्नर और मुंबई एनएचएम के डायरेक्टर को ट्रांसफर कर स्किल डेवलपमेंट, एम्पलॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप नवी मुंबई का कमिश्नर बनाया गया है.
  • डॉ. हर्षदीप श्रीराम कांबले, (आईएएस: महाराष्ट्र: 1997) विकास आयुक्त (उद्योग) उद्योग निदेशालय को प्रधान सचिव, उद्योग, मंत्रालय, मुंबई में तैनात किया गया है.
  • जयश्री एस भोज, (आईएएस: महाराष्ट्र: 2003) प्रबंध निदेशक महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम मुंबई को डीजी, डीजीआईपीआर के साथ एमडी, महाराष्ट्र आईटी निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • परिमल सिंह, (आईएएस: महाराष्ट्र: 2004) आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, मुंबई को परियोजना निदेशक, नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी परियोजना, मुंबई में नियुक्त किया गया है.
  • एआर काले (आईएएस: महाराष्ट्र: 2005) प्रबंध निदेशक, महानंद, मुंबई को आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, मुंबई के पद पर तैनात किया गया है.
  • राजेश नार्वेकर (आईएएस: महाराष्ट्र: 2009) कलेक्टर, ठाणे को नगर निगम आयुक्त नवी-मुंबई नगर निगम बनाया गया है.
  • अभिजीत बांगर, (आईएएस: एमएच: 2008) नगर आयुक्त नवी-मुंबई नगर निगम को नगर निगम आयुक्त ठाणे नगर निगम के रूप में तैनात किया गया है. डॉ. विपिन शर्मा, (आईएएस: एमएच: 2005) नगर निगम आयुक्त ठाणे नगर निगम को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमआईडीसी, मुंबई नियुक्त किया गया है.
  • नीलेश रमेश गतने, (आईएएस: एमएच: 2012) मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद औरंगाबाद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एसआरए, पुणे बनाया गया है.
  • सौरभ विजय, (आईएएस: एमएच: 1998) सचिव, चिकित्सा शिक्षा और औषधि विभाग को सचिव, सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्रालय, मुंबई बनाया गया है.
  • मिलिंद बोरिकर (आईएएस एमएच: 2010) निदेशक पर्यटन मुंबई को मुख्य अधिकारी मुंबई एचएसजी और क्षेत्र विकास बोर्ड के रूप में तैनात किया गया है.
  • अविनाश ढाकाने (आईएएस एमएच: 2010) परिवहन आयुक्त को प्रबंध निदेशक एमएस फिल्म स्टेज एंड कल्ट विभाग के रूप में तैनात किया गया है.
  • संजय खंडारे (आईएएस एमएच: 1996) अध्यक्ष और एमडी एमएस पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को प्रधान सचिव -1 जन स्वास्थ्य विभाग, के रूप में तैनात किया गया है.
  • डॉ. अंबालागन पी (आईएएस:एमएच:2001) मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमआईडीसी, मुंबई को अध्यक्ष और एमडी एमएस पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के रूप में तैनात किया गया है.
  • दीपक कपूर, (आईएएस: एमएच: 1991) वाइस चेयरमैन और एमडी, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड मुंबई को अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग मंत्रालय, मुंबई बनाया गाय है.
  • वलसा नायर, (आईएएस: एमएच: 1991) प्रमुख सचिव पर्यटन, नागरिक उड्डयन और राज्य उत्पाद शुल्क मंत्रालय, मुंबई को प्रधान सचिव आवास विभाग मंत्रालय, मुंबई के पद पर नियुक्त किया गया है.
  • मनीषा पाटनकर-म्हैस्कर, (आईएएस: एमएच: 1992) प्रमुख सचिव, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, मंत्रालय, मुंबई को प्रधान सचिव और मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, मंत्रालय, मुंबई के साथ मराठी भाषा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • मिलिंद म्हैस्कर (आईएएस:एमएच:1992) प्रमुख सचिव आवास विभाग मंत्रालय, मुंबई को प्रधान सचिव, नागरिक उड्डयन, सामान्य प्रशासन विभाग, मुंबई और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव राज्य उत्पाद शुल्क के रूप में तैनात किया गया है.
  • प्रवीण चिंधू दराडे (आईएएस: एमएच: 1998) प्रबंध निदेशक एमएसएसआईडीसी मुंबई को सचिव (पर्यावरण), मंत्रालय, मुंबई बनाया गया है. उन्हें सदस्य सचिव, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
  • तुकाराम मुंडे (आईएएस: एमएच: 2005) सचिव, राज्य मानवाधिकार आयोग मुंबई को आयुक्त (फैमिली वेलफेयर) और निदेशक, एनएचएम, मुंबई नियुक्त किया गया है.
  • अनूप कुमार यादव, (आईएएस: एमएच: 2002) सचिव, जनजातीय विकास विभाग, मंत्रालय, मुंबई को सचिव अल्पसंख्यक विकास विभाग बनाया गया है.
  • डॉ. प्रदीप कुमार व्यास (आईएएस:एमएच:1989) अपर मुख्य सचिव-1 जन स्वास्थ्य विभाग, मंत्रालय को अपर मुख्य सचिव, जनजातीय विकास विभाग, मंत्रालय, मुंबई नियुक्त किया गया है.
  • डॉ अश्विनी जोशी (आईएएस: एमएच: 2006) विकास आयुक्त (असंगठित श्रम), मुंबई को सचिव, चिकित्सा शिक्षा और औषधि विभाग, मंत्रालय बनाया गया है.
  • दीपेंद्र सिंह कुशवाह (आईएएस: एमएच: 2006) आयुक्त, कौशल विकास, रोजगार और प्रवेश नवी मुंबई को विकास आयुक्त, (उद्योग) नियुक्त किया गया है.
  • अशोक शिंगारे आईएएस (2009) सदस्य सचिव, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मुंबई को कलेक्टर, ठाणे के रूप में तैनात किया गया है.
  • श्रद्धा जोशी (आईआरएस: 2007) सदस्य सचिव, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग, मुंबई को महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम का एमडी नियुक्त किया गया है.
  • मनुज जिंदल (आईएएस: एमएच: 2017) मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जालना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, ठाणे के रूप में तैनात किया गया है.
  • सचिन ओम्बास (आईएएस:एमएच:2015) मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, वर्धा को कलेक्टर, उस्मानाबाद बनाया गया है.
  • अमन मित्तल (आईएएस: एमएच: 2015) नगर आयुक्त, नगर निगम, लातूर को कलेक्टर, जलगांव के रूप में तैनात किया गया है.
  • राजेश पाटिल (आईएएस: ओआर: 2005) अनिवार्य प्रतीक्षा पर को निदेशक, सैनिक कल्याण, पुणे नियुक्त किया गया है
  • आशिमा मित्तल (आईएएस:एमएच:2018) परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, दहानू और सहायक कलेक्टर, दहानू, पालघर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, नासिक बनाया गया है.
  • कीर्ति किरण एच पुजार (आईएएस: एमएच: 2018) परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, किनवट और सहायक कलेक्टर, किनवट, नांदेड़ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, रत्नागिरी के रूप में तैनात किया गया है.
  • रोहन घुगे (आईएएस:एमएच:2018) सहायक कलेक्टर और पीओ, आईटीडीपी चंद्रपुर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, वर्धा के रूप में तैनात किया गया है.
  • विकास मीणा (आईएएस:एमएच:2018) सहायक कलेक्टर और परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, कलावां, नासिक को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, औरंगाबाद नियुक्त किया गया है.
  • वर्षा मीणा (आईएएस:एमएच:2018) सहायक कलेक्टर और परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, नासिक, नासिक को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जालना नियुक्त किया गया है.
  • केवी जाधव (आईएएस: एमएच: 2010) अनिवार्य प्रतीक्षा पर को एमएसआरडीसी, मुंबई के संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया है.
  • कौस्तुभ दिवेगांवकर, (आईएएस: एमएच: 2013) कलेक्टर, उस्मानाबाद को परियोजना निदेशक, बालासाहेब ठाकरे कृषि व्यवसाय और ग्रामीण विकास परियोजना, पुणे में नियुक्त किया गया है.
  • राजेंद्र निंबालकर (आईएएस: एमएच: 2007) मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्लम पुनर्वास प्राधिकरण, पुणे को एमएसएसआईडीसी का प्रबंध निदेशक तैनात किया गया है.
  • विवेक एल भीमनवार (आईएएस: एमएच: 2009) प्रबंध निदेशक, एमएस फिल्म एमएस फिल्म स्टेज एंड कल्ट विभाग, दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी, मुंबई को परिवहन आयुक्त, महाराष्ट्र सरकार, मुंबई नियुक्त किया गया है.
  • डॉ. भगवंतराव नामदेव पाटिल (आईएएसःएमएचः2014) कलेक्टर रत्नागिरी को नगर आयुक्त नांदेड़ वघाला नगर निगम बनाया गया है.
  • एम देवेंद्र सिंह (आईएएस:एमएच:2011) निदेशक एमएससीईआरटी पुणे को कलेक्टर, रत्नागिरी के पद पर तैनात किया गया है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here