
इस निर्देश नुसार वैक्सीन नहीं लेनेवाले 38 व्यक्तियों को जुर्माना लगाया गया. टीकाकरण पर जुर्माना किए हुए 38 प्रकरण में कुल 16,300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया. उप विभागीय अधिकारी मंगरुलपीर ने 15 प्रकरण में 3,000 रुपए जुर्माना, उप विभागीय अधिकारी कारंजा ने 7 प्रकरण में 3,500 रुपए जुर्माना, वाशिम तहसीलदार ने 5 प्रकरण में 5,500 रुपए जुर्माना, रिसोड तहसीलदार ने 2 प्रकरण में 1,000 रुपए जुर्माना, मंगरुलपीर तहसीलदार ने 4 प्रकरण में 800 रुपए जुर्माना और कारंजा तहसीलदार ने 5 प्रकरण में 2,500 रुपए जुर्माना वैक्सीन नहीं लेनेवाले व्यक्तियों से वसूल किया है. इस के आगे भी वैक्सीन नहीं लेने वाले व्यक्तियो के मिलने पर उनपर भी निश्चित जुर्माना लगाया जाएगा.



