कुंभ के लिए अकोला होते हुए चलाई जाएगी 2 विशेष रेलगाड़ियां

अकोला-  रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज में जनवरी से फरवरी के बीच होने वाले कुंभ मेले 2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए नांदेड़-पटना और काचीगुडा- पटना के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी क्रमांक 07721, नांदेड़-पटना रेलगाड़ी 22 जनवरी को रात 11 बजे नांदेड से प्रस्थान करेगी और वाशिम-अकोला होते हुए तीसरे दिन सुबह 10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी क्रमांक 07722, पटना-नांदेड गाड़ी 24 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. यह गाड़ी पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चौकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर पर रुकेगी. इस गाड़ी में दो वातानुकूलित तृतीय, 16 शयनयान, 2 सामान्य द्वितीय और 2 गार्ड्स ब्रेक वैन रहेंगे. दूसरी गाड़ी काचीगुडा-पटना के बीच चलेगी.
यह गाड़ी क्रमांक 07725, काचीगुडा पटना 25 जनवरी को शाम 4:45 बजे काचीगुडा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी क्रमांक 07726, पटना-काचिगुडा 27 जनवरी को सुबह 11:30 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 7 बजे काचिगुडा पहुंचेगी. यह गाड़ी निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चौकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर पर रुकेगी.
इस गाड़ी में दो वातानुकूलित द्वितीय, 6 वातानुकूलित तृतीय, 7 शयनयान, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 1 एसएलआर बोगी होगी. इन विशेष गाड़ियों के विस्तृत समय और ठहराव की जानकारी के लिए रेल की वेबसाइट पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें, ऐसा आहवान रेल प्रशासन द्वारा किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here