आज़ाद हिंद एक्सप्रेस से नागपुर में 9 किलो सोने के साथ 2 सोना तस्करों पकड़ा

नागपुर- दिनांक 12.10.2023 को जैसे ही ट्रेन 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से रवाना हुई, आरपीएफ नागपुर पोस्ट, श्री आर.एल.मीणा/आरपीएफ स्टाफ को एक विश्वसनीय स्रोत से ट्रेन मार्ग पर तस्करी का सोना ले जाने के संबंध में एक संदेश प्राप्त हुआ। उपर्युक्त मामले से संबंधित वरिष्ठों- वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर (सीनियर डीएससी/नागपुर) और सहायक सुरक्षा आयुक्त (एएससी) नागपुर को अवगत कराया गया।

इसके अलावा सीनियर डीएससी के निर्देशानुसार, 8 आरपीएफ कर्मियों की एक विशेष टीम- हेड कांस्टेबल श्री. मदन लाल, कांस्टेबल (सीटी) श्री. मोहन लाल देवांगन, सीटी श्री. अमोल चाहजगुने, सीटी श्री. सचिन सिरसट, उपनिरीक्षक (एएसआई) श्री. मुकेश राठौड़, सीटी श्री. जसवीर सिंह, सीआईबी/नागपुर, महिला कांस्टेबल श्रीमती सिरिन और इंस्पेक्टर अपराध जांच शाखा (सीआईबी)/नागपुर की सहायता से और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के 3 अधिकारियों के साथ उपरोक्त ट्रेन की नागपुर पहुचते ही तलाशी ली और 2 संदिग्ध यात्रियों की पहचान की.

– नामित राहुल, 36 वर्ष और बालूराम, 41 वर्ष, दोनों  एस-4 कोच में 28 एवं 24 बर्थ संख्या पर बैठे थे और उनके पास  2 पिटू बैग थी जिसमें लगभग 8.5 से 09 किलोग्राम सोने के बिस्कुट थे। उन्हें नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर हिरासत में लिया गया। आरपीएफ पोस्ट के ड्यूटी स्टाफ की मदद से आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए डीआरआई कार्यालय ले जाया गया। बरामद सोने की को डीआरआई अधिकारियों ने जब्त कर लिया है और जब्त किए गए सोने का बाजार मूल्य लगभग 5.4 करोड़ रुपये है। जांच जारी है और इसमें शामिल अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here