अकोला- 10वीं परीक्षा के परिणाम 13 मई को घोषित किए गए, और राज्य बोर्ड ने एटीकेटी की सुविधा उपलब्ध कराई है ताकि अनुत्तीर्ण छात्रों का साल बर्बाद न हो. इस सुविधा के कारण अनुत्तीर्ण विद्यार्थी भी ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे.नया शैक्षणिक सत्र जून से शुरू होगा. इसमें दसवीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी विज्ञान, कला या वाणिज्य शाखा में प्रवेश ले सकेंगे, हालांकि, उन्हें जुलाई या अक्तूबर 2025 में होने वाली 10वीं कक्षा की पुनः परीक्षा में शेष विषयों में उत्तीर्ण होना होगा. 12वीं में दाखिले के लिए सभी विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 19 मई से शुरू होगी. हाल ही में घोषित 10वीं कक्षा के परिणामों के अनुसार, जिले के कुल 24,646 विद्यार्थियों में से 20,604 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 3,995 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं. ये अनुत्तीर्ण छात्र कक्षा 11वीं में प्रवेश ले सकेंगे. उनका साल बर्बाद नहीं होगा. उन्हें अगले जुलाई या अगले साल फरवरी में होने वाली परीक्षा में शेष विषयों में उत्तीर्ण होना होगा. यदि उन विषयों में उत्तीर्ण नहीं हुए तो 11वीं कक्षा की मार्कशीट नहीं दी जाएगी.
जिन छात्रों ने अपेक्षा से कम अंक प्राप्त किए हैं, उनके लिए श्रेणी सुधार योजना उपलब्ध है. छात्र यह परीक्षा तीन बार दे सकते हैं. उदाहरण के लिए, चार प्रयासों, फरवरी 2025, जून 2025, मार्च 2026 और जून 2026 में प्राप्त उच्चतम अंक पर विचार किया जाएगा.