Maharashtra Board Exam 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखे पूरा टाइम टेबल

अमरावती- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फरवरी- मार्च 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें घोषित की। मंडल के पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातूर तथा कोंकण इन नौ विभागीय मंडलों की ओर से परीक्षाएं आयोजित होंगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च तक होगी। प्रैक्टिकल, श्रेणी, मौखिक तथा अंतर्गत मूल्यांकन के साथ राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 जनवरी से 10 फरवरी तक ली जाएगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक होगी। प्रैक्टिकल, श्रेणी, मौखिक तथा अंतर्गत मूल्यांकन परीक्षा 3 से 20 फरवरी तक ली जाएगी। राज्य मंडल के सचिव देवीदास कुलाल ने बताया कि विषयवार टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

विलंब शुल्क के साथ 30 तक भरे जा सकेंगे फॉर्म 

मंडल की ओर से ली जाने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा के आवेदन पत्र सरल डेटाबेस के जरिए भरे जा रहे हैं। इन्हें स्कूल प्रमुखों की ओर से भरा जाएगा। आवेदन नियमित शुल्क के साथ 19 नवंबर तक भरा जा सकता था। विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर तक इन्हें भरा जा सकेगा। माध्यमिक स्कूलों को आरटीजीएस के जरिए परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।

भाषा का पहला पेपर 

 कक्षा 12वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। अंतिम पेपर 15, 17 व 18 मार्च को सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन होगा। सूचना तकनीक का पर्चा भी ऑनलाइन लिया जाएगा। इसकी परीक्षा 12, 15 व 17 मार्च को होगी। इन दोनों विषयों के अलावा शेष सभी विषयों की परीक्षा ऑफलाइन होगी। 10वीं का पहला पेपर भाषा का होगा। भाषा में मराठी, हिंदी, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मल्यालम, सिंधी, बंगाली, पंजाबी तथा जर्मन-फ्रेंच की परीक्षा होगी। अंतिम पर्चा 17 मार्च को भूगोल का होगा। 12वीं कक्षा के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च तक होगी।

प्राइवेट विद्यार्थी 31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन 

बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठे प्राइवेट विद्यार्थियों को निजी तौर पर फॉर्म 17 भरकर परीक्षा में बैठने की सुविधा होगी। न्यूनतम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में बैठकर मुख्य प्रवाह में आ सकते हैं। अति विलंब शुल्क के साथ प्रति विद्यार्थी प्रतिदिन 31 दिसंबर तक आवेदन भर सकते हैं।

 कैसे डाउनलोड करें डेटशीट

  • महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं
  • होम पेज पर महाराष्ट्र एसएससी/एचएससी डेटशीट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • डेटशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

 कब जारी होगा बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड

एसएससी और एचएससी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जिसे स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने संबंधित स्कूलों में संपर्क कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here