1 दिसंबर से होने जा रहे 5 बड़े बदलाव, जाने आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

1 दिसंबर बदलाव- अगला महीना यानी दिसंबर अपने साथ कई बदलाव लेकर आ रहा हैं। बैंकिंग और EPFO सहित कई नियमों में 1 दिसंबर से बदलाव होने वाले हैं। इनका असर आम आदमी पर पड़ेगा। इनमें रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर पेंशन के नियम तक शामिल हैं । यदि पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते हैं तो पेंशन भुगतान रोका जा सकता है । वहीं, ट्रेन के समय में भी बदलाव होगा।

आधार UAN लिंक न होने पर PF का पैसा रुक जाएगा

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार कार्ड से 30 नवंबर तक लिंक करना जरूरी है। ऐसे में अगर आप 30 नवंबर तक ऐसा नहीं कर पाते, तो 1 दिसंबर से आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोक दिया जाएगा। इसके अलावा आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने पर आपको EPF अकाउंट से पैसा निकालने में भी परेशानी हो सकती है।

जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

अगर आप पेंशन ले रहे हैं तो जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर 2022 तक जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर आपकी पेंशन बंद कर दी जाएगी। जीवन प्रमाण पोर्टल के अलावा आप संबंधित बैंक और पेंशन जारी करने वाली संस्था में जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन जमा कर सकते हैं।

ट्रेनों के शेड्यूल में होगा बदलाव

दिसम्बर में अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा पड़ने लगता है। इसलिए ठंड और कोहरे के असर से बचने के लिए रेलवे की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. रेलवे कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर रहा है। रेलवे दिसंबर से नए शेड्यूल के मुताबिक ट्रेनें चलाएगा। किन ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा, इस बारे में फैसला 31 दिसंबर के बाद ही लिया जाएगा।

SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 99 रुपए चार्ज देना होगा

अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है, तो अगले महीने से इसके जरिए खरीदारी करना आपको थोड़ा महंगा पड़ेगा। हर खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा। यह प्रोसेसिंग चार्ज होगा। SBI के अनुसार 1 दिसंबर 2021 से सभी मर्चेंट EMI के लेन-देन पर बतौर प्रोसेसिंग चार्ज 99 रुपए और टैक्स देना होगा। सबसे पहले SBI क्रेडिट कार्ड ने इसकी शुरुआत की है।

पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दरों में बदलाव

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अकाउंट होल्डर्स को झटका दिया है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.90 से घटाकर 2.80% करने का फैसला किया है। नई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी।

माचिस की कीमत हो जाएगी दोगुनी

माचिस की कीमत 14 साल बाद दोगुनी होने वाली है। एक दिसंबर 2021 से आपको माचिस की एक डिब्बी के लिए 1 रुपए की जगह 2 रुपए खर्च करने होंगे। आखिरी बार 2007 में माचिस के दाम 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपए किए गए थे। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह माचिस को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दामों का बढ़ना है।

13 दिन बैंक बंद रहे

दिसंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार से रविवार तक की छुट्टियां भी शामिल हैं। क्रिसमस के अलावा साल का आखिरी दिन और गुरु गोबिंद सिंह की जयंती है।

कम हो सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं। अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद कच्चे के दाम में बड़ी गिरावट आई है। ऐसे में उम्मीद है कि एक दिसंबर की समीक्षा में LPG सिलेंडर के दाम कम हो सकते हैं।

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here