मध्य रेलवे की 16 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

अकोला- ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाने तथा मुसाफिरों का सफर आरामदायक करने के लिए मध्य रेलवे ने अब 84 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में 4 अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच और प्रत्येक ट्रेन में एक बैगेज ब्रेक वैन जोड़ने का निर्णय लिया हैं। इन 84 ट्रेनों में 16 ट्रेनें अकोला रेलवे स्थानक से होकर चलती हैंञ इसलिए अब यात्रियों के टिकट कंफर्म होने का प्रमाण बढ़ जाएगा व वे आसानी से ट्रेन में सूखद यात्रा का लुत्फ उठाएंगे।

मध्य रेलवे के इस निर्णय का लाभ अकोला और आसपास के इलाकों के यात्रियों को मिलेगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार 12105/12106 मुंबई सीएसएमटी-गोंदिया  विदर्भ एक्सप्रेस में मुंबई सीएसएमटी से 08 दिसंबर व गोंदिया से 09 दिसंबर से अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही हैं। इसके अलावा 22109/22110 मुंबई एलटीटी बल्लारशाह एक्सप्रेस में मुंबई 10 दिसंबर तथा बल्लारशाह से 11 दिसंबर से, 12101/12102 मुंबई एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में मुंबई एलटीटी से 07.12.2024 व शालीमार से 09.12.2024, 12151/12152 मुंबई एलटीटी-शालीमार समरसता सुपरफास्ट एक्सप्रेस में, मुंबई एलटीटी से 11.12.2024 से एवं शालीमार से 13.12.2024 से 12145/12146 मुंबई एलटीटी पुरी एक्सप्रेस में मुंबई एलटीटी से 15 दिसंबर एवं पुरी से 17 दिसंबर से, 12111/12112 मुंबई सीएसएमटी-अमरावती  सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मुंबई सीएसएमटी से 09 दिसंबर जबकि अमरावती से 08 को, 12139/12140 मुंबई सीएसएमटी-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस में मुंबई सीएसएमटी से 09.12.2024 व नागपुर से दिनांक 08.12.2024, ट्रेन नंबर 22151/22152 पुणे-काजीपेट एक्सप्रेस में पुणे रेलवे स्थानक से 06 दिसंबर से जबकि काजीपेट से 08 से अतिरिक्त कोच के साथ ट्रेन रवाना की जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस बदलाव के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। इसी के साथ यात्रियों को टिकट खिड़की पर टिकट खरीदने से पहले रेलवे कोच की संरचना की जांच कर ले व किसी भी अधिक जानकारी के लिए 139 डायल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here